HomeIndiaदर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ,खुल गए बाबा केदारनाथ धाम...

दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ ,खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट!

25 अप्रैल से केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल गए हैं और दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तोंकी भीड़ उमड़ रही हैकेदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोलेऔर वहां मौजूद भक्तों ने हरहर महादेव के नारे लगाएहालांकि, मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजरश्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी औरबारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओंका पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया, जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयागसहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here