जालंधर (जीवन भास्कर):-सरकारी मॉडल सह सिखया सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लाडोवली रोड में प्रिंसिपल श्रीमती मनिंदर कौर नरूला के नेतृत्व में पर्यावरण माह मनाया जा रहा है. विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी।छात्रों ने बोर्ड पर स्लोगन लिखकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए बोलकर आम जनता को जागरूक किया।‘एक पेड़ सौ खुशियाँ‘ के नारे के साथ इस अभियान को बढ़ावा दिया गया। ईको क्लब प्रभारी मैडम सोनिका व पूनम पुरी ने छात्राओं से वादा किया कि वे हर पेड़ की देखभाल करेंगी। और प्लास्टिक के सामान और प्लास्टिक रैप का कम से कम उपयोग।