HomeIndiaएक्‍शन में केंद्र सरकार, गर्मी और लू से मौतों पर 6 प्रभावित...

एक्‍शन में केंद्र सरकार, गर्मी और लू से मौतों पर 6 प्रभावित राज्‍यों के लिए भेजी गई एक्‍सपर्ट टीम!

नई दिल्‍ली. देश के कई राज्यों में तेज गर्मी और लू से होने वाली मौतों को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में गईहै. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें हीटवेव प्रभावित राज्यों में केंद्रीय टीमें भेजने का फैसला किया. इसके अलावा केंद्र ने इन राज्यों को हर तरह से मदद का भरोसा भी दिया. केंद्र सरकार हीटवेव प्रभावित राज्यों के संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बुधवार को अलगसे एक बड़ी बैठक करने जा रही है. वहीं मंगलवार को मौसम विभाग (IMD), डिजास्टर मैनेजमेंट और स्वास्थ्यविभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों की  मदद के लिए कई फैसले किए.

हीटवेव की सबसे ज्यादा खबरें ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार और झारखंड जैसे राज्योंसे रही हैं. इन राज्यों के मंत्रियों और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिससे कि हीटवेव को लेकर ठीक तरीके से एक्शन लिया जा सके और हीटस्ट्रोक से किसी की मौत ना हो.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here