जालंधर(सोनू छाबड़ा):-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर * *सर्वहितकारी केशव विद्या मंदिर जालंधर** मेयोग दिवस मनाया गया। मंच संचालन श्रीमान राकेश जी द्वारा किया गया उनके द्वारा योगासन करवाए गए।इसके उपरांत के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस जी ने योग करने के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि योग सेमन एकाग्र होता है और शांति मिलती है । योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं कई बीमारियां दूर होतीहै। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस जी ने नरेश जी का , विद्यालय के असिस्टेंट मैनेजर मनीषजी का , विद्यालय के छात्रों का और विद्यालय के आचार्य दीदियों का धन्यवाद किया। जालंधर के संस्कार केंद्रके बच्चों द्वारा योग दिवस पर अहम भूमिका निभाई गई तथा संस्कार केंद्र की आचार्य दीदियों का भीप्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद किया। अंत में योग संकल्प लेने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
Post Views: 748