HomeIndiaकश्मीर से लेकर हरियाणा तक ,सुबह-सुबह NIA की 10 राज्यों में छापेमारी

कश्मीर से लेकर हरियाणा तक ,सुबह-सुबह NIA की 10 राज्यों में छापेमारी

नई दिल्लीः NIA मानव तस्करी मामले में जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं असम के गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. जिन 10 राज्यों में एनआईए की यह कार्रवाई चल रही है, उनमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल है.वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली सहित कश्मीर के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग मामले से जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगह छापेमारी की है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग का खुलासा जम्मू-कश्मीर की जांच एजेंसी ने अगस्त 2021 में किया था. एसआईए ने श्रीनगर स्थित विशेष अदालत में दो आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र में टेरर फंडिंग के सबूत दिखाए थे. वहीं राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और म्यांमा से आए एक रोहिंग्या मुसलमान को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here