चंडीगढ़. देश के सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव का घमासान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया. आलम यह हुआ है कि आधी रात को मामले में सुनवाई और कोर्ट ने बुधवार को फिर से सुनवाई के आदेश दिए हैं. मामला कांग्रेस नेता को पुलिस की तरफ से नजरबंद करने के आरोपों से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पार्षद और मेयर पद से नामांकन वापिस ले चुके जसबीर सिंह को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल तकी है. देर रात हाईकोर्ट के जस्टिस आलोक जैन के घर याचिका पर सुनवाई.
दरअसल, चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट से मांग की गई है कि जसबीर सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध तरीके से बंधक बनाया हुआ है. पुलिस जसबीर को उनके होटल से बाहर नहीं जाने दे रही. कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस के वकील से 17 जनवरी शाम तक डिटेल रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि, सुनवाई के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन के वकील ने बंधक बनाए जाने की बात को नकारा है. कोर्ट ने कहा कि अगर जसबीर सिंह को डिटेन किया गया है तो कारण बताया जाए. बुधवार शाम 5 बजे फिर से मामले में सुनवाई होगी.