HomeIndiaअमित शाह होंगे मोदी के वारिस, योगी को हटा देंगे: केजरीवाल

अमित शाह होंगे मोदी के वारिस, योगी को हटा देंगे: केजरीवाल

नव केसरी टाइम्स ब्यूरो(प्रसार भारती):- लखनऊ के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, \”आज लखनऊ में मैं उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से INDIA गठबंधन को वोट करने के लिए अपील करने आया हूं। मैं 4 बातें रखना चाहता हूं- 1) इस चुनाव में PM मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, 2) अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को 2-3 महीने में CM पद से हटा दिया जाएगा, 3) अगर ये जीत गए तो इनकी पूरी तैयारी है कि ये संविधान बदलकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे और 4)देश भर से जो आंकड़े आ रहे हैं वह दिखा रहे हैं कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है…\”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा पंजाब कर्नाटक बंगाल झारखंड राजस्थान में बीजेपी की सिम काम हो रही हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की देश के चुनावी माहौल में बीजेपी चित्त हो चुकी है बीजेपी आरक्षण पर हमला करेगी और उसकी 143 सीटें ही आ रही हैं साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले झूठ की यूनिवर्सिटी खोलेंगे सपा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है और बीजेपी हार रही है

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here