नव केसरी ब्यूरो :- तमिलनाडु में भारी विरोध के बावजूद एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया। जिसके बाद लोगों में आक्रोश है हालांकि प्रशासन का कहना है कि मंदिर कब्जे वाली भूमि पर बनाया गया था जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या हो रही है। कोर्ट के आदेश के बाद ही मंदिर को तोड़ा गया। ये पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की घटना तमिलनाडु में हुई है इससे पहले भी तमिलनाडु की डीएमके सरकार में अतिक्रमण के नाम पर मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया गया था। लोगों का कहना है कि मंदिर के आसपास कई इमारतें हैं लेकिन केवल मंदिर को ही निशाना बनाया गया। चुनाव संपन्न होने के बाद मंदिर को नष्ट कर दिया गया..सूत्रों की माने तो कलाकुर्ची में ऐसे 12 मंदिर है जिसे तोड़ने की योजना स्थानीय प्रशासन की है।

