नव केसरी ब्यूरो :- देशभर में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब दस हज़ार नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की योजना बनाई है। योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 4,485 नॉन-एसी कोच बनाए जाएंगे। वहीं, 2025-26 में 5 हज़ार 444 नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। नॉन-एसी कोच के साथ ही 300 से अधिक जनरल कोच का भी निर्माण किया जाएगा।यात्रियों की आरामदायक यात्रा और लॉजिस्टिक की मांग को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे 1 हज़ार 470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 ‘सीटिग-कम-लगेज रैक’ के निर्माण पर भी कार्य कर रहा है। इसमें 32 उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार के निर्माण भी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे का लक्ष्य फ्लीट में 2 हज़ार 710 जनरल कोच को जोड़ना है। इस अवधि के उत्पादन लक्ष्य में ‘अमृत भारत जनरल कोच’ सहित 1,910 गैर-एसी स्लीपर कोच और अमृत भारत स्लीपर कोच सहित 514 स्लीपर कोच भी शामिल हैं।
just in