HomeIndia"TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर फिर बवाल: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल...

“TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर फिर बवाल: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए कानून के तहत दर्ज की FIR”

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC से सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में महुआ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से TMC सांसद द्वारा किए गए पोस्ट के बारे में जानकारी भी मांगी है।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोशल मीडिया कंपनी से पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। बता दें कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से शब्द, इशारा या काम करने को लेकर कार्रवाई का प्रावधान है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ यही धारा लगाई गई है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here