HomeIndiaश्री गुरु रविदास जी 648वीं जयंती: भव्य मंच पर आयोजित शोभा यात्रा...

श्री गुरु रविदास जी 648वीं जयंती: भव्य मंच पर आयोजित शोभा यात्रा में श्रद्धालियों को मिलेगा विशेष सम्मान

जालंधर:- श्री गुरु रविदास महाराज जी की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य में भीम टाइगर वेलफेयर सोसायटी संतोखपुरा द्वारा भव्य मंच का आयोजन किया जा रहा है। हर साल की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी सोसायटी के चेयरमैन विजय मदार और अध्यक्ष सोढ़ी गिल ने घोषणा की है कि शोभा यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं का विशेष सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों जैसे रमन कुमार, नरेश बद्धन , रमेश बद्धन, चमन लाल जस्सी,राकेश कुमार वीरड़ी,विशाल सेठी, राकेश कुमार,रूबी रिंकलवीर समेत कई अन्य माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति अपेक्षित है, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और महत्ता में चार चांद लग जाएंगे। यह आयोजन न केवल श्री गुरु रविदास महाराज जी के आदर्शों और शिक्षाओं का स्मरण कराता है, बल्कि समाज में एकता, सहिष्णुता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के भव्य मंच से भक्तों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ अपने धार्मिक और सामाजिक मूल्यों से अवगत हो सकें।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here