नव केसरी टाइम्स ब्यूरो :- जालंधर में स्थित शहंशाह पीर बाबा बेरी वाले जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जून को वार्षिक मेला बड़ी श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख सेवादार सतीश कुमार (राणा जी) ने बताया कि यह मेला हर वर्ष आस्था का प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है। इस बार भी मेले में पंजाबी संगीत जगत के लोकप्रिय कलाकार जैसे मुकेश इनायत, अरुण गोस्वामी, प्रदीप बधान, उमंग शर्मा आदि अपनी हाजिरी लगाकर भजन-कीर्तन के माध्यम से दरगाह को भक्तिमय बना देंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया है, जिसमें हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले को सफल बनाने के लिए दरगाह परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए गए हैं। इस मौके पर मुख सेवादार सतीश कुमार (राणा जी), गुरप्रीत सिंह (गोरा), अमित शर्मा, प्रिंस, मन्नू, राजू, आशा रानी सहित अनेक सेवक और श्रद्धालु मौजूद रहे और उन्होंने श्रद्धा भाव से सेवा कार्यों में भाग लिया।