HomeStatesPunjabबी.के.आई. टेरर मॉड्यूल के दो और सदस्य गिरफ्तार, एक और हैंड-ग्रेनेड बरामद

बी.के.आई. टेरर मॉड्यूल के दो और सदस्य गिरफ्तार, एक और हैंड-ग्रेनेड बरामद

चंडीगढ़, 20 अगस्त — पंजाब पुलिस को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नवांशहर ग्रेनेड हमले की जांच के दौरान पुलिस ने बबर खालसा इंटरनेशनल (बी.के.आई.) से जुड़े दो और सक्रिय आतंकियों को काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नकोदर के शंकर गांव निवासी विशवजीत और जैक्सन के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से एक 86पी हैंड-ग्रेनेड बरामद किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिली अहम सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। शुरुआती जांच से पता चला है कि सभी आरोपी कनाडा-आधारित बी.के.आई. मास्टरमाइंड ज़ीशान अख्तर और अजय गिल के इशारों पर काम कर रहे थे। ए.आई.जी. काउंटर इंटेलिजेंस नवजोत सिंह माहल ने बताया कि विशवजीत और जैक्सन ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में ब्यास से दो हैंड-ग्रेनेड हासिल किए थे, जिनमें से एक का इस्तेमाल एस.बी.एस. नगर में शराब ठेके पर धमाके में किया गया था। इससे पहले भी इस मॉड्यूल के पाँच सदस्य, जिनमें ऋतिक नरोलिया, सोनू उर्फ काली और तीन नाबालिग शामिल थे, पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। इस संबंध में अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) में भारतीय दंड संहिता और अन्य प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here