जालंधर, 28 अगस्त 2025:* पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान **”युद्ध नशियान विरुद्ध”** के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बीते तीन दिनों में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर **12 एन.डी.पी.एस. एक्ट के केस दर्ज किए हैं।** पुलिस ने इनके कब्जे से **348.24 ग्राम हेरोइन, 65 नशीली गोलियां और 2 गाड़ियां (पोलो कार व ऑल्टो कार)** भी जब्त की हैं। पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जी.ओ. अधिकारियों की देखरेख में विभिन्न थाना पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर नाकाबंदी और छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। थाना रामा मंडी की पुलिस ने जहां एक पोलो कार (PB08DV7600) समेत आरोपी को काबू किया, वहीं थाना डिवीजन नंबर-7 की टीम ने एक आरोपी से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसके नेटवर्क का पर्दाफाश किया। आगे की जांच में जुड़े 6 और आरोपियों को भी दबोच लिया गया, जिनसे **281 ग्राम हेरोइन और एक ऑल्टो कार (PB19H9864)** बरामद की गई। पुलिस ने साथ ही **17 नशे के आदी व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की है।** सीपी जालंधर ने कहा कि यह कार्रवाई नशा माफिया के लिए सख्त संदेश है कि ऐसे नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति की गहन जांच होगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ऑपरेशन आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि पंजाब से नशे की जड़ें पूरी तरह समाप्त की जा सकें।