HomePoliticsसरपंच यूनियन ने खोला मोर्चा आप विधायक के खिलाफ !

सरपंच यूनियन ने खोला मोर्चा आप विधायक के खिलाफ !

बठिंडा देहात के विधायक अमित रतन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महिला सरपंच के पति के बाद अबबठिंडा जिले की सरपंच यूनियन भी विधायक के खिलाफ उठ खड़ी हुई हैं। यूनियन ने भी आप विधायक केखिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को शहर सब्जी मंडी के समीप जिले की सरपंच यूनियन की बैठक जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह कीअगुवाई में हुई। इस बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर आप सरकार को चेतावनी दी कि अगरवह विधायक के खिलाफ कोई कारवाई न की तो सरकार के खिलाफ बजट सत्र के दौरान मोर्चा खोल देंगे।उनका कहना है कि सरपंच के पति प्रितपाल कुमार की पूरी शिकायत आप विधायक के खिलाफ है फिर उनसेपूछताछ और जांच क्यों नहीं हो रही?

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here