HomeUncategorizedश्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब कथा का...

श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब कथा का शुभारंभ कैबिनट मंत्री लालचंद कटारुचक, विधायक शीतल अंगुराल ने ज्योति प्रज्वलित करके किया |

जालंधर (सोनू छाबड़ा):- हरि है हजार हाथ वाला दीन दयाला हरि है हज़ार हाथ वाला, श्री राधे गोविंदा हरि काप्यारा नाम है, ओम नमो भगवते वासो देवाय नमः, श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि इत्यादि भजनों का दौरपटेल चौंक के साई दास स्कूल की ग्राउंड में देखने को मिला। जहां खचाखच भगतों से पंड़ाल भरा हुआ था।वहां कथा पंड़ाल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में चल रही थीं। कथाका शुभारंभ कैबिनट मंत्री लालचंद कटारुचक, विधायक शीतल अंगुराल ने पत्नी के साथ ज्योति प्रज्वलितकरके किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने कथा के तीसरे दिन अजमिल की कथा, विश्वरूप चरित्र, ग्यासुर की कथा, भक्त प्रह्राद की कथा का वर्णन भगतों को बताया। कथा में वाणी विज, मीतूशीतल अंगुराल, चरणजीत कौर संघा, प्रिंस अशोक, दिनेश ढल्ल ने विशेष तौर पर शिरकत कर अपनी हाज़रीलगवाई। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि सुख में सब साथ होते है, दु: में सब दूर हो जातेहै। अगर हम साथ रहेगें तो दुःख कम महसूस होगा। क्योंकि एकता में ही बल है। ऐसा इस लिए कहा जाता है, आप भगवान के नाम को जितना हो सकें आगे लेकर जाए, तो लोग आपके पीछे आएंगे, क्योंकि भगवान के नाममें सच्चाई के साथ बल भी होता है। केवल मात्र प्रभु का नाम ही है जो साथ जाता है, बाकी इंसान सब यही छोड़चला जाता है, एवँ कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी ने कहा अंत समय प्रभु का नाम लेने से इंसानको मोक्ष प्राप्त होता है।  जिसका चित्र भगवान के आगे अच्छा हो, उसे किसी की नज़र नहीं लगती। और कथामें बताया कि भगवान के कितने सुंदर नाम है। जिनका नाम मुख पर आते मन शांत हो जाता है और कहा किमाता पिता और भगवान में कोई अंतर नहीं, जैसे जब बच्चा ग़लती करता है, वह अपने माता पिता के पास जाताहै, वैसे ही हम है, जब हम ग़लती करते है, तभी हम भगवान के पास शमा मांगने जाते है। कथा के अंत में जयाकिशोरी ने मधुर वाणीे से श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि, हम तुम्हारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो तुम हमारे हीरहोगें, श्री राम जानकी, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है इत्यादि भजनोंका गुणगान कर भगतों को नाचने पर विवष्य कर दिया। कथा के अंत में नरसिंह भगवान की सुंदर झांकी केदर्शन भी करवाए गए। इस मौके महेश मखीजा, राहुल बाहरी, राजू मखीजा, राजू मदान, दविंदर वर्मा, अरुणआनंद, विनोद शर्मा, शिवम मखीजा, गीता अरोड़ा, राधा मदान, साक्षी अरोड़ा, बॉबी मखीजा, दीपिका बाहरी, ममता मखीजा, रमेश अरोड़ा, बिट्टू , दीपक कुमार, राज अरोड़ा, ऊर्जा मदान, शाम शर्मा, सोनू बजाज, मनीषबजाज, गौरव अरोड़ा इत्यादि अन्य भगत उपस्थित थे।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here