अमृतसर के एसएसपी ने भी मीडिया को बताया है कि तूफ़ान सिंह को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
अमृतपाल सिंह ने भी कहा है कि पुलिस केस खत्म कर रही है.
अजनाला पहुँचे अकाली दल(अमृतसर) के नेता हरपाल सिंह ब्लेयर ने कहा, “प्रशासन ने मान लिया है किलवप्रीत इस झगड़े में शामिल नहीं थे, इसलिए वे उसे कल रिहा कर देंगे और केस अपने आप रद्द हो जाएगा.”
इससे पहले आज यानी 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ गांव जल्लूपुर खेड़ा सेअजनाला थाने की ओर पदयात्रा शुरू की. उनके समर्थक कई जगहों पर बैरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़ते रहे. कई बार पर पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.
अमृतपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे साथी के ख़िलाफ़ राजनीतिक मंशा के साथएफ़आईआर दर्ज की गई है. इनको लगता है कि हम कुछ करने लायक़ नहीं है. अगर वो एक घंटे के भीतर केसको रद्द नहीं करते हैं तो जो कुछ यहां होगा उसके लिए प्रशासन ज़िम्मेदार होगा.”
उनका दावा है कि जिस व्यक्ति की शिकायत पर उनके साथी को गिरफ़्तार किया गया है उसका दिमागीसंतुलन ठीक नहीं है.
अमृतपाल सिंह ने कहा, “इन्होंने छह व्यक्तियों को नामज़द किया और 20 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पर्चालिखा…ये सब एक ऐसे व्यक्ति के बयान पर जो मानसिक रूप से बीमार है.”
