HomeIndiaइंटरनेट हुआ बंद अमृतपाल सिंह के साथियों की गिरफ्तारी के बाद !

इंटरनेट हुआ बंद अमृतपाल सिंह के साथियों की गिरफ्तारी के बाद !

पंजाब में पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने रही है. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपालसिंह को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस अब अमृतपाल के ठिकानों पर रेड कर रही है. सूत्रों केमुताबिक करीब 5 टीमें अमृतपाल को तलाशने में जुटी हैं. इसके साथ ही पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट कोबंद कर दिया गया है. गिदड़बाहा में भी एयर टेल, आइडिया ओर BSNL का इंटरनेट बंद है. संगरूर जिले में भीइंटरनेट सेवाएं बंद हैं. संगरूर पंजाब के सीएम भगवंत मान का जिला हैअमृतसर जालंधर हाईवे पर भी पुलिसकी तैनाती बढ़ाई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला जालंधर के मेहतपुर थाने मेंवारिस पंजाबदेके मुखी अमृतपाल के साथियों को पुलिस ने किया हिरासत में लिया है.

बरनाला जिले में भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं. फिलहाल अब पूरे पंजाब में रविवार दोपहर12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई हैसूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह की टीम कीकार का पंजाब पुलिस ने पीछा किया. मगर ऐसी आशंका है कि अमृतपाल सिंह मौके से फरार हो गया हो. पंजाब के मोगा जिले में पुलिस की भारी तैनाती देखी गई. पंजाब पुलिस ने लोगों से कानूनव्यवस्था बनाएरखने की अपील जारी की और राज्य में शांति कायम रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से पुलिस के कामकाजमें दखलअंदाजी करने की भी अपील की.

इस महीने की शुरुआत में अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को अमृतसर हवाई अड्डे पर कथित तौर परदेश से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे केअधिकारियों ने गुरिंदरपाल सिंह औजला को हिरासत में ले लिया था. जो विवादास्पद कट्टरपंथी उपदेशक केलिए कथित तौर पर सोशल मीडिया को संभालता था. अधिकारियों ने कहा कि औजला इंग्लैंड भागने कीकोशिश कर रहा था. सूत्रों ने कहा कि वह लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहाथा.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here