HomeIndiaघोगडी रोड का निर्माण करने से पहले गाड़ियों को निकालने के लिए...

घोगडी रोड का निर्माण करने से पहले गाड़ियों को निकालने के लिए रास्ता दिया जाए प्रशांत गंभीर

जालंधर(मुनीश वर्मा):-नूरपुर रायोवाली मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा उघोगपतियो की एक विशेष बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गंभीर की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में प्रशांत गंभीर ने कहा पिछले 5 साल से सभी उद्योगपति दुगरी रोड ना बनने से परेशान है इस संबंधी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं और इस रोड के टूट जाने से से दुकानदार अपनी दुकानें भेज के यहां से जा चुके हैं और बहुत सी फैक्ट्रियां यहां से बंद करके हिमाचल हरियाणा की तरफ पलायन कर चुके हैं और वाटर ट्रीटमेंट का जो प्लांट के नाम से पानी के पाइप डालने का काम पिछले 2 साल से जो शुरू हुआ है उसके कारण सारा रोड तोड़ दिया गया है आज कोई भी उद्योगपति यहां पर फैक्ट्री लगाना नहीं चाहता एवं रोड के टूट टूट जाने के कारण रात के समय में इस तरफ कोई नहीं आता जिस कारण चोरी चकारी एवं मजदूरों के साथ चीनाछत्ती लगातार बढ़ गई है अल्सर वाटर ट्रीटमेंट के नाम पर जो रोड टूट गई है उसको तो बनाया नहीं किया और आगे का रोड तोड़ने का काम शुरू हो रहा है जिस बाबत कई बार जिले के डीसी से भी मुलाकात की गई लेकिन प्रशासन द्वारा हर समय आंखों में धूल झोंक दी गई आज सभी उद्योगपतियों ने इकट्ठे होकर बैठक में निर्णय किया कि अगर दो घड़ी रोड का निर्माण नहीं किया गया एवं निर्माण के समय में गाड़ियों को निकालने के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया तो एसोसिएशन संबंधी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. और जब तक तोड़ा हुआ रोड नहीं बनेगा का आगे का काम नहीं करने दिया जाएगा… इस संबंधी जीडीपी ग्रुप के चेयरमैन कामना अग्रवाल ने कहा की एलएनटी कंपनी द्वारा पीडब्ल्यूडी को दिया हुआ ₹210000000 2 साल से इस रोड पर निर्माण के लिए नहीं लगाया गया इस अवसर पर उद्योगपतियों ने सरकार एवम प्रशासन के के प्रति रोष व्यक्त किया . इस अवसर पर कामना अग्रवाल राजेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरुण तलवाड़, राजेंद्र कुमार मेहता, राकेश चढ़ा अन्य उद्योगपति उपस्थित थे.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here