HomeIndia20 अगस्त को लगेगा जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.)...

20 अगस्त को लगेगा जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.) का 13 वां वार्षिक लंगर*

जालंधर (अभी ) :-जय माँ चिन्तपूर्णी नौजवान सभा अमरीक नगर (रजि.) की और से 13वां विशाल लंगर 20 अगस्त दिन रविवार2023 को दुर्गा मंदिर मार्केट में लगाया जा रहा है।

संस्था द्वारा लगने वाले 13वें विशाल लंगर में पुलिस कमिश्नर श्री कुलदीप सिंह चाहल डी.सी.पी (लॉ एंडऑर्डर) श्री अंकुर गुप्ता तथा डी.सी.पी श्री जगमोहन सिंह (सिटी एंड हेड क्वार्टर) विशेष अतिथि के रूप मेंपहुंचेंगे।

इस मौके संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर श्री कुलदीप सिंह चाहल डी.सी.पी (लॉ एंड ऑर्डर) श्रीअंकुर गुप्ता तथा डी.सी.पी श्री जगमोहन सिंह (सिटी एंड हेड क्वार्टर) को चुनरी तथा निमंत्रण पत्र भेंट किया।

इस मौके जय मां चिंतपूर्णी नौजवान सभा (रजि.) के प्रमुख सेवादार नीरज जिंदल गोल्डी, कैशियर सन्नी कुमार, महासचिव रामपाल वर्मा, डाक्टर सुरेश कुमार सेठी, सरवन शमां लाहौरिया, धरमिंदर शर्मा बिट्टू, मनोज कुमारउपस्थित थे।

संस्था के कैशियर सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बार की भांति इस बार भी लंगर कोऐतिहासिक बनाया जाएगा। संस्था की और से लंगर के दौरान पूरीछोले, हलवा, कद्दू, कडीचावल, चपातीमटर पनीर, दाल मखनी, कुलफी, आईसक्रीम ठंडे मीठे जल का विशेष आयोजन किया गया है।

उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि इस लंगर में जालंधर के मशहूर कैटर हीरा लाल की और से गोलगप्पे, टिक्की, न्यूडल्स, डोसा, चिल्ला, खट्टेमिट्ठे लड्डू, पावभाजी, पासता, दही भल्ले, क्रीम भल्ला, पापड़ीचाट, पापकोन अन्य कई स्वादिष्टव्यंजन आकर्षण का केंद्र होगे

संस्था के प्रमुख सेवादार नीरज जिन्दल गोल्डी ने कहा कि आए हुए भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण कराने के  बादमाता की चुनरी चित्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here