नव केसरी ब्यूरो :-बटाला के निकटवर्ती गांव काला नंगल में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जहां तीन युवकों ने दो महिलाओं का 50 हजार रुपये नकद से भरा पर्स और दो मोबाइल फोन चुरा लिया। यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं, जो आपस में नानी और जीजा के रिश्ते में थीं, बटाला की ओर जा रही थीं। पीड़िता गीता ने बताया कि उनके पर्स में बड़ी रकम और मोबाइल फोन थे, जिसे लुटेरे छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन सदर बटाला में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाने के प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई और आरोपियों के पास से चोरी का सामान और एक कट्टा बरामद किया गया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े और भी कई खुलासे होंगे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है, वहीं इस घटना ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है।