HomeIndia2 मालगाड़ियों की टक्कर में 8 बोगियां बेपटरी,(बांकुरा) में रेल हादसा

2 मालगाड़ियों की टक्कर में 8 बोगियां बेपटरी,(बांकुरा) में रेल हादसा

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास रविवार तड़के दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कईडिब्बे पटरी से उतर गए. ये घटना ओंडा स्टेशन पर हुईबताया गया कि रविवार सुबह करीब 4 बजे बांकुरा केपास दो ट्रेनों की टक्कर के बाद दो मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. एक मालगाड़ी ने दूसरी कोपीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये घटना ओंडा स्टेशन पर हुई. हादसेमें कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं.

रेलवे अधिकारियों के एक बयान के मुताबिकदोनों खाली मालगाड़ियां थीं. दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनेंकैसे टकराईं, यह अभी भी साफ नहीं है.’ इस दुर्घटना से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईहैं. एडीआरए डिवीजन में पश्चिम बंगाल के चार जिलेपश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, बर्दवान औरझारखंड के तीन जिलेधनबाद, बोकारो और सिंहभूम शामिल हैंयह दक्षिणपूर्वी रेलवे के तहत आते हैंरेलअधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसीकुछ ट्रेनें इस खंड से आगे बढ़ सकें.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here