HomeIndiaतेलंगाना में A.B.C यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तेलंगाना राज्य के एक...

तेलंगाना में A.B.C यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तेलंगाना राज्य के एक अफसर के आवास पर छापेमारी कर 100 करोड़ की संपत्ति की बरामद

हैदराबाद: तेलंगाना में एक ऐसे सरकारी बाबू का पता चला है, जो अफसर नहीं, बल्कि कालेधन का ‘कुबेर’ है. जी हां, तेलंगाना में छापेमारी में एक अफसर के घर से खजाना मिला है, जिसे देखकर छापेमारी करने गई टीम भी हैरान है. दरअसल, तेलंगाना में एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तेलंगाना राज्य के एक अफसर के आवास पर छापेमारी कर 100 करोड़ की संपत्ति बरामद की है. एसीबी की टीम ने जिस सरकारी अफसर के घर छापेमारी की है, उसका नाम एस. बालकृष्ण है. इस अफसर के घर से जितने कैश मिले हैं, उसे गिनते-गिनते एसीबी की टीम थक जा रही है.

दरअसल, एसीबी के अधिकारियों ने बुधवार को तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (टीएसआरईआरए) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान एसीबी की टीम ने करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है. एस. बालकृष्ण पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम किया था.

कितने कैश मिले?

भ्रष्टाचार निरोधक संस्था एसीबी की 14 टीमों की तलाशी बुधवार को दिनभर जारी रही और आज यानी गुरुवार को फिर से शुरू होने की संभावना है. आरोपी अपसर बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई. छापेमारी के दौरान अब तक करीब 40 लाख रुपये नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here