Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों पर अगले सप्ताह एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ और राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.