अखंड केसरी ब्यूरो :-इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में दोनों पक्षो को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। 31 मई को वाद की पोषणीयता पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। आज मुस्लिम पक्ष की न्याय मित्र की नियुक्त को निरस्त करने की लिए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुईं। मामले पर पिछले दिनों लगातार कोर्ट में दोनों पक्ष अपनी अपनी दलीले दे रहे थे। पूरे मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही थी।