HomeIndiaसीएम अरविंद केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने की खबरों...

सीएम अरविंद केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने की खबरों के बीच ईडी ने अब उन्हें पांचवा समन जारी ,

नई दिल्ली:- दिल्ली के आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चौथे समन पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए, आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने वाले हैं. ऐसे में ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल पहले 11 जनवरी को ही दो दिनों के लिए गोवा जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के चलते उन्हें यह दौरा टालना पड़ा था.

ईडी इससे पहले केजरीवाल को 2 नवंबर, 22 दिसबंर और 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन किए थे. हालांकि वह तीनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. ऐसे में ईडी ने उन्हें चौथा समन जारी करते हुए 18 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया था.

वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से जब ईडी द्वारा पेशी के लिए भेजे गये समन के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, हम वह करेंगे.’

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here