जालंधर (सुखविंदर सुखी):-उपचुनाव को लेकर आप लगातार पार्टी तोड़ने में लगी हुई है। हाल ही में आप पार्टी ने कांग्रेस को झटका देते हुए सुशील रिंकू, पूर्व विधायक सुरिंदर चौधरी समेत सभी पार्षद और पूर्व पार्षदों को पार्टी में शामिल किया था।वहीं अब वेस्ट हलके से बीजेपी के पूर्व मंत्री मोहिद्र भगत के बेटे आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। मोहिंदर भगतको सीएम भगवंत मान ने आप में शामिल किया है। बताया जा रहा है कि मोहिंदर भगत उपचुनाव के टिकट केलिए अधिकृत माने जा रहे थे, लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें घोषणा करके दो दिन पहले अकाली दल छोड़ दें पैराशूट नेता को टिकट देने के कारण नाराज चल रहे थे। इसी कानून के तहत आज मोहिंदर भगत ने बीजेपी को अलविदा कर दिया, आप पार्टी ज्वाइन कर ली।
