बागेश्वर बाबा अभी देश में सबसे चर्चित और जाने माने नाम हैं. अभी हाल में वे शिरडी साईं बाबा के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरे फंस गए हैं. उनके बयान से महाराष्ट्र के बीजेपी नेता काफी नाराज दिख रहे हैं. बागेश्वर धाम के शिरडी साईं बाबा को फ़क़ीर कहने पर शिरडी में लोगों ने उनके खिलाफ काफी प्रदर्शन किया, तो वहीं भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ करवाई करने की मांग की है.
बागेश्वर बाबा ने शिरडी साई बाबा को एक फकीर बाबा कहा था, जिसके बाद ये विवाद बढ़ा. शिरडी मेंबागेश्वर बाबा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया. शिरडी में बागेश्वर बाबा के फोटो भी जलाए गए. ‘युवाशिरडी प्रस्थान’ के लोगों ने बागेश्वर बाबा का विरोध किया.
इससे पहले भी बागेश्वर बाबा महाराष्ट्र में विवादों में फंस चुके हैं. पिछली बार बागेश्वर बाबा ने संत तुकाराम केबारे में भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद ज्यादा विवाद हो गया था. उस मामले में बागेश्वर बाबा ने माफी भी मांगी थी.
