HomeIndiaअदालत की निगरानी में संदेशखाली कांड की होगी CBI जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट...

अदालत की निगरानी में संदेशखाली कांड की होगी CBI जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड पर बड़ा एक्शन हुआ है. संदेशखाली मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में कहा है कि संदेशखाली में जमीन कब्जाने और महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले की कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच होगी. बता दें कि संदेशखाली में टीएमसी से निलंबित शाहजहां पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और गरीबों की जमीन कब्जाने का आरोप है.

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ कथित अत्याचार और जबरन जमीन हड़पने की सीबीआई जांच का आदेश दिया. अदालत ने कहा कि वह जांच की निगरानी करेगी और केंद्रीय जांच ब्यूरो को मछली पालन के लिए कृषि भूमि के अवैध रूपांतरण पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. जांच एजेंसी एक पोर्टल भी लेकर आई है, जहां लोग अपनी आवाज दर्ज करा सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि सभी गवाहों को सुरक्षा दी जाएगी.

इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि संदेशखालि में यदि यौन उत्पीड़न के एक प्रतिशत आरोप भी सही पाये गये तो यह ‘बेहद शर्मनाक’ स्थिति होगी और महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में पश्चिम बंगाल की छवि खराब हो जायेगी. याचिकाकर्ता एवं वकील प्रियंका टिबरेवाल ने अदालत के समक्ष एक व्यापक संकलन रिपोर्ट सौंपी और उन्होंने कहा कि इसमें जमीन पर कब्जा करने और हिंसा के अलावा, यौन उत्पीड़न के कथित पीड़ितों के लगभग 100 हलफनामे शामिल हैं.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here