HomeIndiaसीआईए स्टाफ जालंधर ने जालंधर सिटी आई में वाहन चोरी करने वाले...

सीआईए स्टाफ जालंधर ने जालंधर सिटी आई में वाहन चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया !

9aa41fca 89b0 4db4 9262 9fa6ac98d498

जालंधर (अंकित):-माननीय पुलिस आयुक्त श्री कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस के निर्देशन में, और श्री अंकुरगुप्ता आईपीएस, डीसीपी / निरीक्षण, श्री कंवलप्रीत सिंह चहल पीपीएस, एडीसीपीअन्वे, और श्री परमजीतसिंह के कुशल नेतृत्व में , पीपीएस एसीपीजासूस सीआईए स्टाफ जालंधर ने बुरे तत्वों के खिलाफ कार्रवाईकरते हुए जालंधर शहर में वाहन चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया, गिरोह के 02 सदस्यों कोगिरफ्तार किया और 10 दोपहिया वाहन और 11 टच मोबाइल फोन बरामद करने में सफल रहे।

दिनांक 24-05-2023 आई.एन.एस.पी. इंचार्ज इंचार्ज सीआईए स्टाफ जालंधर पुलिस टीम ब्रे गश्त बा बड़ेपुरुष वर्कशॉप चौक की चेकिंग कर रही थी। जहां पुलिस पार्टी को पता चला कि किशन लाल निवासी सौरवउर्फ ​​गीता पुत्र निवासी लसुरी मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा, जालंधर और बिन्नी पुत्र शेखर भगत निवासी गांव न्यूनगरा, जालंधर जो दोपहिया वाहन मोबाइल फोन आदि चोरी करने के आदी हैं. जो अलगअलग जगहों सेदुपहिया वाहन चोरी कर भोलेभाले लोगों को बेच देते हैं। आज भी सोरव उर्फ ​​गीता और बिन्नी उत्तानमोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 बीडी 8065 ब्रांड हीरो ग्लैमर पर सवार हैं लेकिन चोरी की मोटरसाइकिल औरमोबाइल फोन बेचने की चाह में फुटबॉल चौक से वर्कशॉप चौक की तरफ रहे हैं. जिस पर मुखबारी के थानाडिवीजन नंबर 2 जालंधर में कांड संख्या 61 दिनांक 23-05-2023 दिनांक 23-05-2023 क्रमांक 379 आईपीसी दर्ज कर कपूरथला चौक की तरफ से आने वाले वाहनों की नाकेबंदी कर कड़ी चेकिंग शुरू कर दीगयी. वर्कशॉप चौक चेकिंग के दौरान निम्नलिखित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया मोका दोशियान केकब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल ग्लैमर एवं 03 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये तथा पूछताछ केदौरान दोशियान से 09 और दुपहिया वाहन एवं 08 मोबाइल फोन बरामद किये गये.

आरोपी सोरव उर्फ ​​गीता की उम्र 34 साल है और वह मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। जो गलतसंगत में पड़ गया और ड्रग्स लेने लगा और फिर अपने 23 साल के साथी बिन्नी के साथ मिलकर भीड़भाड़वाली जगहों से राहगीरों की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चुरा लेता था और फिर उन्हें सस्ते दामों परकबाड़खानों में बेच देता था।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here