नई दिल्ली. देश में बीते करीब दो सप्ताह से एक्टिव मानसून अब धीरे–धीरे कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून के लौटने का वक्त अब काफी करीब आ गया है. अगले 15 दिन के भीतर मानसून वापस लौट जाएगा. हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की तीव्रता में बीते दो दिन में कमी जरूर आई है लेकिन इन राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी बंगाल से सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभावके तहत एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 24 घंटों में इसके और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 दिनों में यह दक्षिण उड़ीसा–उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगी. मानसून ट्रफ अभी भी जैसलमेर, कोटा, गुना, बालासोर आदि क्षेत्रों से होकर गुजर रहाहै. वहीं, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर बनी हुई है.