बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के 17 वर्षीय बेटे आयन ने आत्महत्या कर ली। आयन का शव आज पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित MLC आवास में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पटना, 03 फरवरी : बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के 17 वर्षीय बेटे आयन ने आत्महत्या कर ली। आयन का शव पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित MLC आवास में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी मौजूद है। वहीं, बेटे की मृत्यु से शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। इस घटना के बाद कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है। बता दें कि, डॉ. शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं। सासद पप्पू यादव ने व्यक्त की संवेदना
इस घटना को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे एक अत्यंत दु:खद सूचना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी संवेदना शकील अहमद खान और उनके परिजनों के साथ है, लेकिन एक माता-पिता के लिए ढांढस के कोई शब्द उनकेपा स नहीं है।

