HomeIndiaपंजाब के विधायक संदीप जाखड़ को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

पंजाब के विधायक संदीप जाखड़ को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

42144e54 5db0 435d b88b 1cd738f3722fचंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को कांग्रेस पार्टी की अनुशासनी कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा एक पत्र जारी कर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी पत्र में कुछ पॉइंट्स मेंशन किए गए हैं जिस आधार पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। गौरतलब है कि विधायक संदीप जाखड़ राहुल गांधी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे। इसके अलावा संदीप जाखड़ पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग के खिलाफ बयानबाज़ी देने के इल्ज़ाम भी लगे हैं। संदीप जाखड़ के संबंध में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वड़िंग द्वारा पार्टी आलाकमान को शिकायत दी गई थी जिसके बाद पार्टी की अनुशासनी कमेटी ने एक्शन लेते हुए संदीप जाखड़ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि संदीप जाखड़ मौजूदा बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here