नव केसरी ब्यूरो:-शिवपुरी जिले में केंद्र सरकार की मदद से सहरिया आदिवासी परिवारों को पीएम जनमन योजना के तहत आवास बनाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत पूरे देश में मप्र के शिवपुरी जनपद में 600 पीएम जनमन आवास पूर्ण हो चुके हैं। यह संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है। पीएम जनमन आवास निर्माण के किए जाने के मामले में शिवपुरी जिला लगातार सफलता पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को पीएम जनमन योजना अंतर्गत एक साथ एक लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में आवास की प्रथम किश्त डालकर इस योजना की शुरुआत की थी। इसके बाद अब तक सबसे जल्दी शिवपुरी ब्लॉक में ही 600 पीएम जनमन आवास पूर्ण हो चुके हैं। शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए एक-एक आवास की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी और शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा को निर्देश दिए। इसके बाद लगातार इस योजना अंतर्गत शिवपुरी जिला अच्छी सफलता पा रहा है। इसके अतिरिक्त पीएम जनमन अंतर्गत 6 कॉलोनी भी बन रही है जहाँ एकसाथ हितग्राही आवास कॉलोनी के रूप में बना रहे है निकट भविष्य में इन कॉलोनी में रोड , पानी, बिजली, चौपाल, आंगनवाड़ी भवन भी शासन द्वारा बनाकर दिया जाएगा।
