HomeIndiaडीजीपी प्रवीण सूद को बनाया नया CBI का नया डायरेक्टर !

डीजीपी प्रवीण सूद को बनाया नया CBI का नया डायरेक्टर !

(नई दिल्ली) IPS प्रवीण सूद को 2 साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सीबीआई चीफ के लिए तीन नामों को शॉर्ट लिस्ट किया था, जिसमें से आईपीएस प्रवीण सूद के नाम को फाइनल कर दिया गया. आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी के रूप में सेवारत हैं.

जानकारी के मुताबिक प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था. प्रवीण सूद कर्नाटक के डीजीपी रह चुके हैं. कमेटी ने उनके साथसाथ मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के महानिदेशक ताज हसन के नाम को भी शॉर्ट लिस्ट किया था.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here