HomeIndiaशंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान दिल्ली कूच की तैयारी में,...

शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान दिल्ली कूच की तैयारी में, बांध रहे अपना सामान

नव केसरी ब्यूरो :- हरियाणा की सीमा से सटे शंभू बॉर्डर पर पांच महीने से धरने पर बैठे किसान अब दिल्ली कूच की तैयारी करने लगे हैं। रविवार को शंभू में किसान नेता सरवन सह पंधेर ने किसान जत्थेबंदियों के साथ बैठक कर उन्हें दिल्ली कूच के लिए तैयारी करने को कहा है।

बैठक में शामिल किसान नेताओं ने धरना दे रहे किसानों से कहा कि वे अपना सामान बांधना शुरू कर दें, हो सकता है कि कुछ दिनों के अंदर दिल्ली के लिए कूच करना पड़े। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है।

बैठक के दौरान किसान नेता सरवन सह पंधेर ने कहा कि दिल्ली कूच का निर्णय परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने किसानों को तैयार रहने की सलाह दी है ताकि किसी भी समय यात्रा शुरू की जा सके।

बैठक में अन्य किसान नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली कूच के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी और धरने को सफल बनाना होगा।

भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के प्रधान रणजीत सह सवाजपुर व मनजीत सह घुमाना ने कहा कि गांवों में भेजे जा रहे संदेशों के बाद राशन व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर किसानों का यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि संगठन के नेताओं का इशारा मिलने के बाद तुरंत दिल्ली के लिए कूच किया जाएगा।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here