जालंधर, 16 अगस्त* – देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag वार्षिक पास योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत मात्र 3,000 रुपए में 200 सफरों की सुविधा दी जाएगी। निजी वाहनों के लिए बनाए गए इस पास में एक सफर का मतलब है किसी एक टोल प्लाजा को एक तरफ से पार करना। इस तरह हर टोल गेट का औसतन खर्च केवल 15 रुपए बैठेगा। यह कार्ड एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट से सक्रिय किया जा सकेगा और इससे संबंधित सभी जानकारी वहीं उपलब्ध होगी। सरकार की इस नई पहल को आज से लागू कर दिया गया है और इसकी शुरुआत के साथ ही मोहाली जिले के भागोमाजरा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों ने इसका स्वागत किया है। इस योजना को यात्रियों के समय और धन की बचत के लिहाज से एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे आम लोगों को सड़क यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।