दिल्ली(प्रसार भारती):- भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के चुनावी दौरे का महत्वपूर्ण चरण 20 मई को फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के साथ ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं। साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया है। वहीं, विपक्षी दल भी अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं, उनके घोषणा पत्र के आधार पर। बसपा प्रत्याशी डॉ. मनीष सिंह सचान भी जनपद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। साध्वी निरंजन ज्योति ने उत्तर प्रदेश में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे 65 साल से सत्ता में रहने वालों को लोगों के बीच कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि बसपा और कांग्रेस ने फतेहपुर को हमेशा उपेक्षित रखा है, जबकि आज फतेहपुर जिला हर क्षेत्र में विकास का उदाहरण स्थापित कर रहा है।