आईएमडी के मुताबिक 8 मार्च तक मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र में 9 मार्च को, जबकि 7 मार्च को राजस्थान और गुजरात में तूफानी हवाओं के साथ बारिश होगी. कईजगहों पर आंधियों के साथ ओले भी गिरेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में 8 और 9 मार्च को 30-40 किमी. प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है. 7 से10 मार्च के दौरान ओडिशा में और 9 से 10 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है. 7 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने कीसंभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिमीमध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में होली के दौरान तेज आंधी–तूफान के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं. राजस्थान और गुजरात के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगहों पर तूफानी मौसम के साथ ओलेपहले भी गिर चुके हैं. जबकि दिल्ली में होली के दिन सूखा और धूप वाला मौसम देखने को मिल सकता है.
