HomeIndiaभारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन कश्‍मीर में ,10 किलो के IED बम...

भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन कश्‍मीर में ,10 किलो के IED बम के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार,

नई दिल्‍ली. सेना की तरफ से पुंछ में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीनआतंकियों को धर दबोचा. आतंकियों के पास एक प्रेशर कुकर में जिंदा बम भी बरामद हुआ है. सूत्रों की मानें तोबरामद हुए IED से  पुंछ में सेना कॉनवाय को निशाना बनाने की थी साजिश थी. 10 किलों के इस IED कोचावल बनाने वाले प्रेशर कुकर में पीओके में तैयार कर भारत भेजा गया था. ये बर्तन कश्मीर में बहुत ही आम हैऔर किसी कोई शक हो इसलिये प्रेशर कुकर में IED तैयार किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक जिन तीनों आतंकियों पर सेना ने पकड़ा है वो तीनों लोकल हैं और LOC फेंस पार कर 50 मीटर अंदर जाकर दो पाकिस्तानी आंतकियों से हथियार, ड्रग्‍स और IED लेकर वापस रहे थे.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here