HomeIndiaजालंधर सुरक्षा व्यवस्था* *की धज्जियां उड़ीं* देर रात मोटरसाइकिल सवारों पर*...

जालंधर सुरक्षा व्यवस्था* *की धज्जियां उड़ीं* देर रात मोटरसाइकिल सवारों पर* *हमला कर बदमाशों ने* *मोटरसाइकिल लूटा,

जालंधर, (अंकित) : लगता है कि महानगर को किसी की नजर लग गई है, दिन के समय तो लूटपाट की घटनाएं आम तौर पर सुनने को तो मिलना आम बात हो चुकी है। रात को चोरी की वारदातें सुनने को मिलती थी, लेकिन अब रात को लोगों का वाहनों पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है। रात को पुलिस से अधिक सरगर्म चोर लोगों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देर रात थाना भार्गव कैंप के अधीन पड़ते बडाला चौक के पास स्थित सतगुरु कबीर चौक के पास देखने को मिला। देर रात नकोदर के पास स्थित प्रसिद्ध धामिक स्थल से माथा टेककर घर वापस लौट रहे थे। नीटू सड़क पर घायल अवस्था में गिरा लूट का शिकार व्यक्ति (दीपक) निवासी बलदेव नगर जोकि मोटरसाइकिल चला रहा था और उसके पीछे मुखविंदर सिंह निवासी जैमल नगर सवार था।जैसे ही वह सतगुरु कबीर चौक के पास पहुंचे तो 2 मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने उनके आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इसी बीच उक्त युवकों ने बैस्वेटों तथा तेजधार हथियारों से दोनों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। हमला करने के बाद उक्त युवक मोटरसाइकिल छिन कर मौके पर फरार हो गए। हालांकि सड़क पर गिरे घायलों को राहगिरों ने पानी पिलाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों ने अपनी एम.एल.आर. कटवाई और थाना भार्गव कैंप की पुलिस को सूचित किया।

पूरे मामले में देखा जाए तो लगातार बढ़ रही इस तरह की वारदातों से लोगों सहमे पड़े हैं, क्योंकि पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस के आसरे ही लोग इस बात से बेखौफ होकर घूमते हैं कि पुलिस उनकी जानमालकी सुरक्षा के लिए गंभीर है। पुलिस रात को सड़कों पर विशेष नाकाबंदी करके साथ सादे कपड़ों में घूमकर वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here