HomeIndiaअविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज से चर्चा, राहुल गांधी कर सकते...

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज से चर्चा, राहुल गांधी कर सकते हैं शुरुआत

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा शुरू होगी. तीन दिन तक चलने वाली बहस का जवाब गुरुवार को पीएम मोदी दें सकते हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद वह विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. इस बीच चर्चा के दौरान बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह हस्तक्षेप कर मणिपुर मुद्दे को लेकर सवालों का जवाब दे सकते हैं.

बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ मौजूदा कार्यकाल में आने वाला यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है. इससे पहले साल 2018 में मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी. बुधवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा होगी. वहीं गुरुवार की शाम 4 बजे पीएम मोदी के बहस का जवाब देने की संभावना है. चर्चा की शुरुआत के लिए कांग्रेस के गौरव गोगोई का नोटिस स्वीकार हुआ है. इसके चलते वह प्रस्ताव पेश करेंगे. लेकिन अगर वह चाहें तो अपनी जगह राहुल गांधी को बहस की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं.

 

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here