नव केसरी टाइम्स :- आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यु कोर्ट से एक बार फिर से झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यु कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई। दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पिछले साल हुई थी। मनीष सिसोदिया रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी हैं। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए इस मामले की जांच की जा रही है।
