महाराष्ट्र :- महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में शुक्रवार (15 सितंबर) को चार मंजिला रिहायशीइमारत गिरने के बाद दो पुरुषों की मौत हो गयी और एक महिला को मलबे से जीवित निकाला गया. नगरनिकाय के एक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने पहले ही इमारत को ‘जर्जर और खतरनाक‘ घोषितकिया हुआ था. उन्होंने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (KDMC) के अधिकार क्षेत्र में आने वालेआयरे गांव में स्थित ‘आदिनारायण भवन‘ शाम को ढह गई. इमारत में 44 मकान थे और इसका कुछ हिस्सागिरने के बाद, बृहस्पतिवार से ही इसे खाली कराया जा रहा था.
मौके पर तलाश और बचाव अभियान जारी‘
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘यह एक अवैध इमारत थी और केडीएमसी ने पहले ही इसे खतरनाक करार दियाथा.’ उन्होंने कहा, ‘शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मलबे में एक महिला के दबे होने की आशंका है.’ उन्होंने बतायाकि दांगडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में दमकलकर्मी और स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ केसदस्यों द्वारा राहत और बचाव अभियान चलाया गया. घटनास्थल पर नगर निकाय के एक अन्य अधिकारी नेबताया कि वार्ड में 40 इमारतें थीं, जिन्हें खतरनाक घोषित किया गया था. जबकि केडीएमसी की सीमा केतहत विभिन्न श्रेणियों में ऐसी 602 इमारतें हैं. ऐसी इमारतों पर नगर निकाय की कार्रवाई पर एक सवाल केजवाब में दांगडे ने कहा कि अभी घटनास्थल पर तलाश और बचाव अभियान चलाना प्राथमिकता है. इससेपहले, तडवी ने बताया कि इमारत गिरने के बारे में सूचना मिलने के बाद ठाणे आपदा मोचन बल के एक दल कोभी घटनास्थल पर भेजा गया.