HomeIndiaअपनी फसल को किया आग के हवाले नासिक के प्याज किसानों का...

अपनी फसल को किया आग के हवाले नासिक के प्याज किसानों का दर्द !

नासिक के ये ओला तालुका में प्याज की खेती करने वाले एक किसान कृष्णा डोंगरे ने सोमवार को 1.5 एकड़ मेंतैयार 125 क्विंटल फसल को आग के हवाले कर दिया. डोंगरे ने कहा कि उसने अपनी उपज को आग लगानेका फैसला किया क्योंकि वह जानता था कि उसे स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में प्याज कीसही कीमत नहीं ले पाएगी. टीओआई के मुताबिक डोंगरे ने कहा कि उन्होंने मतुलथन गांव में 1.5 एकड़ में प्याज लगाया था और उपज बढ़ाने के लिए 1.5 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here