HomeIndia370 हटने के बाद पहली बार आज जम्मू-कश्मीर दौरा करेंगे PM मोदी

370 हटने के बाद पहली बार आज जम्मू-कश्मीर दौरा करेंगे PM मोदी

Srinagar :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 मार्च को को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं. उनके आगमन से पहले यहां बख्शी स्टेडियम को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगा गया है, साथ ही ड्रोन पर पांबदी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बता दें कि यहां PM मोदी स्टेडियम में ‘विकसित भारत,विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कार्यक्रम के दौरानप्रधानमंत्री जम्मूकश्मीर में कृषिअर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम– ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम‘ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिकविरासत संवर्धन ड्राइवयोजना के अंतर्गत 1400 करोड़ रुपये से अधिक राशि की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगेइसमें ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास, श्रीनगर परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस पर्यटन गंतव्य पोल और चलो इंडिया वैश्विक प्रवासी’ अभियान भी लॉन्च करेंगे। वह चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडीयोजना के अंतर्गत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे। इसके अलावाप्रधानमंत्री जम्मूकश्मीर के लगभग 1000 नए जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेशों का वितरण करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगेजिनमें उपलब्धि प्राप्त महिलाएंलखपति दीदियांकिसानउद्यमी आदि शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर की कृषि-अर्थव्यवस्था को पूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिएप्रधानमंत्री समग्र कृषि विकास कार्यक्रम‘ (एचएडीपी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एचएडीपी एक एकीकृत कार्यक्रम है जिसमें जम्मू और कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्र अर्थात बागवानीकृषि और पशुधन पालन में गतिविधियों के पूर्ण परिदृश्य को सम्मिलित किया गया है। इस कार्यक्रम द्वारा समर्पित दक्ष किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग 2.5 लाख किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने की आशा है। कार्यक्रम के अंतर्गतलगभग 2000 किसान खिदमत घर स्थापित किए जाएंगे और कृषक समुदाय के कल्याण के लिए मजबूत मूल्य श्रृंखलाओं की स्थापना की जाएंगी। इस कार्यक्रम से रोजगार सृजन होगा जिससे जम्मू-कश्मीर के लाखों सीमांत परिवार लाभान्वित होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण इन स्थलों पर विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का निर्माण करके देश के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के समग्र अनुभव की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके अनुरूपप्रधानमंत्री 1400 करोड़ रुपये से अधिक राशि की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजनाओं के अंतर्गत विविध पहल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में श्रीनगरजम्मू-कश्मीर में हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास‘ का विकासमेघालय के पूर्वोत्तर सर्किट में विकसित की गईं पर्यटन सुविधाएंबिहार और राजस्थान में आध्यात्मिक सर्किटबिहार में ग्रामीण एवं तीर्थंकर सर्किटजोगुलम्बा गडवाल जिला, तेलंगाना में जोगुलम्बा देवी मंदिर का विकासऔर अन्नुपुर जिलामध्य प्रदेश में अमरकंटक मंदिर का विकास सम्मिलित है।

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here