HomeIndiaहवाओं में घुला जहर,दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट,कब मिलेगी प्रदूषण से राहत

हवाओं में घुला जहर,दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट,कब मिलेगी प्रदूषण से राहत

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR की हवाओं में इस वक्त जहर घुल गया है. दिवाली से पहले हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार पहुंचकर बेहद गंभीर श्रेणी में चला गया है. दिल्ली में स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे एनसीआर में प्रदूषण के कारण एक तरह से हाहाकार मचा हुआ है. इस दमघोंटू माहौल में रोगियों खासकर सांस के मरीजों के लिए बेहद आफत है. दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की सभी कोशिशें फिलहाल नाकाम साबित हो रही हैं. पंजाब में किसानों के पाराली जलाने की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई.

केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण आयोग ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया. मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली को इस दमघोंटू माहौल से छुटकारा कब मिलेगा? दिल्ली की हवा में घुले इस जहरीलेपन के फिलहाल तत्काल खत्म होने की कोई बड़ी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. मगर मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगर हालात में थोड़ा बदलाव आया तो दिल्ली-NCR को बहुत जल्द वायु प्रदूषण के इस दमघोंटू माहौल से निजात मिल सकती है.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here