पंजाब:- पंजाब के थाना (पतारा ) की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से दस ग्राम हेरोइन को बरामद की है।गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान बख्तावर सिंह निवासी तहलन थाना पतारा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई हरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी सहित नाके बंदी दौरान सैमी रोड से गांव तहलन के पास से आरोपित बख्तावर सिंह से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
