HomeIndiaशैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर |

शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर |

दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कुछ देर में चुनाव के नतीजे भीसामने गए हैं. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत सेजीत मिली है. वहीं भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं. जबकि आप की उम्मीदवारको 150 वोट मिले हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर चुनाव कराया गया. इससे पूर्व तीन बार हंगामे के चलते सदन कीकार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था. आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होरहा है. हालांकि इस चुनाव का कांग्रेस के पार्षदों ने बहिष्कार किया है. सदन के बाहर आज भारी संख्या मेंसुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. जिसमें पुलिस और अर्धसैनिक शामिल हैं.

नगरपालिका चुनावों के एक महीने बाद, सदन पहली बार 6 जनवरी को बुलाया गया था. हालांकि भाजपाऔर आप के सदस्यों के हंगामे के चलते स्थगित कर दिया गया था. 24 जनवरी और 6 फरवरी को होने वालीदूसरी और तीसरी बैठक भी स्थगित कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रेखा गुप्ता मेयर पद केलिए उम्मीदवार हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया गया है.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here