HomeIndiaबारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात टी20 विश्व...

बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात टी20 विश्व कप फाइनल: बारिश की आशंका से मुकाबला प्रभावित,

नई दिल्ली. भारतीय टीम एक साल के भीतर फिर से आईसीसी फाइनल खेलने उतरेगी. पिछली बार टीम इंडिया को भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीम के फैंस इस मैच पर नजरें टिकाए बैठे हैं. मुकाबले का मजा बारिश की वजह से खराब हो सकता है. पिछले 12 घंटे में मौसम का मिजाज देखें तो अच्छा नहीं रहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मैच के दौरान 70 फीसदी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. भारतीय समय के मुताबिक टी20 विश्व कप फाइनल रात 8 बजे खेला जाना है. मुकाबले से 12 घंटे पहले झमाझम बारिश देखने को मिली है.

फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं हुआ तो अगले दिन इसे खेला जा सकेगा. ऐसे में फैंस की उम्मीदें बरकरार हैं कि वे इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकें. फाइनल मुकाबला न केवल भारत के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए भी ऐतिहासिक हो सकता है, जो पहली बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची है.

latest articles

explore more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here